UP Vidhansabha Monsoon Session 2025. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सदन में एक्टिव मोड में रहे. उन्होंने लगातार विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसी बीच मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने सपा पर कई तीर दागे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को कहा कि ‘आपको ये भी परेशानी है कि मेडिकल कॉलेज क्यों बनाए गए? पूरी व्यवस्था की जा रही है. अरे आप कभी डिप्टी सीएम को घुमाइए तो, कभी घर में भोजन भी पवा दीजिए इसी बहाने. लेकिन आप उनको लेकर नहीं जाएंगे. आप तो उनके साथ दुश्मनी रखना चा रहे हैं. दुश्मनी मत रखिए, इस उम्र में दुश्मनी नहीं करनी चाहिए. आपको उपचार की आवश्यकता पड़ेगी वही काम आएंगे.’
सीएम ने आगे कहा कि सुपरस्पेशेलिटी की सुविधा वही दे पाएंगे. तीन दिन से पांडेय जी का स्वास्थ्य खराब है कुछ दवा वगैरह भेजनी चाहिए. पांडेय जी काफी वरिष्ठ हैं उस रूप में उनका सम्मान है. उनका मार्गदर्शन भी सदन को प्राप्त होता है. लेकिन ये चीजें नहीं आनी चाहिए. ये स्कूल जो पेयरिंग का पार्ट बन रही है. इसके साथ ही जो बस्ती है उनको प्री प्राइमरी के रूप में विकसित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : ‘हां हां इसी में आपको गर्मी आएगी, जब मुर्गा सुनेंगे’… नेता विपक्ष की बातें सुन हंस-हंसकर लोटपोट हुआ सदन, पांडेय ने कहा- बाबा की मशिनरी बहुत ठेक है…
सीएम ने कहा कि एक नई स्कीम हम लेकर आ रहे हैं. वो ये है कि ये सभी बच्चे हम लोगों ने जब इस पर काम शुरू किया. आप लोगों तो फुरसत नहीं थी. लेकिन हमारी सरकार ये करने जा रही है. जब हमनें रिपोर्ट ली तो पता चला कि कई बच्चे ऐसे हैं जिनमें खून की कमी है. कुपोषण का शिकार हैं. हम इन बच्चों को बाल वाटिका में ले जाकर सीएम पोषण मिशन के तहत उन्हें कूपोषण से बाहर निकालेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक