लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां, सीएम रॉबर्ट्सगंज में आयोजित खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे और ज्यादा से ज्यादा खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही खेल महाकुंभ में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे।
खेल महाकुंभ में शिरकत करेंगे योगी
सीएम योगी के रॉबर्ट्सगंज दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही जिस मंच पर योगी लोगों को संबोधित करेंगे। वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक सीएम बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट से रॉबर्ट्सगंज हेलीपेड पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए डाइट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। योगी दोपहर 1:45 से 2:45 तक खेल महाकुंभ में शिरकत करेंगे और उसके बाद पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
खेल महाकुंभ का समापन समारोह
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के मौके पर रॉबर्ट्सगंज में खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। आज इसी खेल महोत्सव का समापन समारोह है। जिसमें शिरकत करने के लिए सीएम योगी सोनभद्र आ रहे हैं। यहां का सारा काम निपटाकर योगी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले पुल का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कई योजनाओं की सौगात भी देंगे और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद दोपहर 3.15 बजे हेलीपैड से वाराणसी के लिए उड़ान भरेंगे।
READ MORE : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसे रहेगा मौसम
बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने डायट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक