प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. महाकुंभ का औपचारिक समापन कर सभी के प्रति आभार प्रकट करेंगे. साथ ही स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना प्रमाणपत्र का वितरण भी किया जाएगा. साथ ही नाविकों और UPSRTC चालकों से सीएम संवाद भी करेंगे. वहीं हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के बाद डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम लखनऊ से सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे.

Mahakumbh-2025-1

बता दें कि महाशिवरात्रि के साथ 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो चुका है. जिसमें 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. यहां ऊंच-नीच और जाति से परे होकर लोगों ने स्नान किया. वहीं दिव्य कुंभ नगरी में 13 अखाड़ों ने सनातन परंपरा निभाई. नेता, सितारे और उद्योगपतियों ने संगम में डुबकी लगाई. इन 45 दिनों में सीएम योगी खुद 10 बार महाकुंभ पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें : आस्था के महाकुंभ में बना महारिकार्डः महाशिवरात्रि पर 1.53 करोड़ लोगों ने किया गंगा स्नान, संगम में डुबकी लगाने वालों का कुल आंकड़ा कर देगा हैरान…

अब तक 64 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि अब तक महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस पावन तीर्थ में अब तक कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उत्तराखंड के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं.

इन हस्तियों ने भी किया स्नान

वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, कैलाश खेर मिलिंद सोमण, निधिश्री, ओलम्पिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी समेत कई बड़ी हस्तियां महाकुंभ में डुबकी लगा चुकी हैं.