लखनऊ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार 1 फरवरी को संसद में भारतीय केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. 31 जनवरी को, वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया था. यह निर्मला सीतारमण का पांचवां केंद्रीय बजट है और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले मौजूदा सरकार का आखिरी केंद्रीय बजट है. इस बजट में कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी है, तो कुछ पर घटी है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में आज ‘दरबार’ लगाएंगे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, बताएंगे लोगों के मन की बात
इसी बीच बजट को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केंद्रीय बजट पर सीएम योगी चर्चा करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री बजट में मिली राहत की जानकारी देंगे. सीएम योगी ने अपने आवास पर आज शुक्रवार को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. कल बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अनपी प्रतिक्रिया दी थी.
इसे भी पढ़ें- साथ रहना है तो दहेज लेकर ही आना…शादी के 9 दिन बाद पति ने मोबाइल पर तीन तलाक
बता दें कि सीएम योगी ने कहा, “मैं आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन.” उन्होंने कहा, “वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक