गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने शादी के नौवें दिन मोबाइल पर मैसेज भेजकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. पत्नी का आरोप है कि आरोपी शादी के बाद एक रात ससुराल में बिताई और दहेज लाने पर ही ससुराल आने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी ने एक दूसरे पर चाकू से किया हमला, महिला की हुई मौत

दरअसल, पूरा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कल्लूपुरा की है. पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर शौहर ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया और अब दूसरी शादी कर रहा है. मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि उनका प्रेम विवाह हापुड़ के ग्राम बंहेड़ा के सलमान से 17 जनवरी को हुआ था.

इसे भी पढ़ें- पक्षी पालक से युवकों ने मांगी अंडे की रंगदारी, न देने पर 100 बतखों को जहर देकर उतारा मौत के घाट

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद सलमान एक रात उनके घर रहा और अगले दिन कहकर गया कि उसके साथ रहना है तो दहेज लेकर आना. वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसने 26 जनवरी को मोबाइल फोन पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया. फिलहाल मामले में एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…