प्रतापगढ़ जनपद में एक पक्षी पालक ने एक शख्स पर अपनी बतखों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पक्षी पालक का कहना है कि युवक ने अंडे की मांग की, लेकिन पीड़ित ने अंडे देने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने रजिंशन बतखों को रात में तालाब में जहर डाल दिया. जिसके चलते करीब सैकड़ों बतखें तड़प-तड़प कर मर गई.

दरअसल, पूरा मामला जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़ तूरी का है. जहां चंदौली जनपद के थाना अलीनगर का रहने वाला अनिल कुमार अपनी 1200 बतखों को चराने लेकर आया है. पक्षी पालक अनिल ने बताया कि बगल गांव मालाधरछत्तापुर का रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को अंडे की मांग की. लेकिन पक्षी पालक ने अंडे देने से मना कर दिया. इसी बात से भन्नाए आरोपी ने बतखों को रात में जहर दे दिया. जिसके कारण करीब सैकड़ों बतखें तड़प तड़प कर मर गई.

इसे भी पढ़ें- UP की 5 MLC सीटों के लिए मतगणना शुरु, सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

पीड़ित भैयालाल ने बताया कि यहां करीब एक महीने से आए हैं. एक महीने से यहां बतख चरा रहे हैं. जो कभी अंडा मांगते हैं तो कभी देते हैं, लेकिन कभी नहीं देते हैं तो जाकर जहर की दवा डाल देते हैं. उन्होंने कहा कि कल यानी मंगलवार को बतख ले गए उधर, शाम को वहां चले आए. जिसके बाद एक युवक अंडा लेने लाया, लेकिन नहीं दिया तो वह वहां जहर की दवा डाल दिया. जिसके कारण आज सुबह बुधवार को जब बतखों को चराने गए तो करीब 100 बतखें तड़प-तड़प कर मर गईं.

इसे भी पढ़ें- माता बनी कुमाता: मां ने अपने ही 3 बच्चों को दिया जहर, 2 की मौत 1 की हालत नाजुक

मामले में पीड़ित अनिल कुमार ने महेशगंज थाने में शिकायत आवेदन देते हुए बताया कि बुधवार को अपनी बैठक चराने तालाब में गया था कि करीब सुबह 9:00 बजे लगभग 100 तक तड़पने लगी. देखा तो वहां बतख को मारने के लिए दवा रखी गई थी, जिससे लगभग 100 तक मर गई. पीड़ित ने मालाधरछत्ता के रहने वाले इंद्र बहादुर, विकास व जीतलाल पर आरोप लगाया है कि आए दिन अंडा की रंगदारी मांगते थे, ना देने पर बत्तख को जहर देकर मार देने की धमकी देते थे. पीड़ित ने आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…