लखनऊ. यूपी एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. 5 में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए जीत जरूरी है. दरअसल, वर्तमान में सपा के विधान परिषद में 9 सदस्य हैं. उसे विपक्ष की कुर्सी पर बचे रहने के लिए 10 सदस्यों की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें- पत्नी का 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई तो प्रेमी से करा दी हत्या

विधान परिषद खंड स्नातक की 3 और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर चुनाव के लिए मतदान 30 जनवरी को हुआ. विधान परिषद की जिन 3 खंड स्नातक सीटों पर मतदान हुआ उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल है. इसके लिए 6.32 लाख मतदाता वोट डाले गए.

इसे भी पढ़ें- महंगे फोन की शौक और गर्ल फ्रेंड की डिमांड करने के लिए बने लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि यूपी MLC चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इस चुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव हुआ था. MLC चुनाव में BJP और SP के बीच सीधा मुकाबला है. इस चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इस चुनाव में सपा के लिए जीत जरूरी है. जिससे विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी को बचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…