मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आज शुक्रवार को मैनपुरी के दौरे पर हैं. सीएम योगी सुबह 10:15 बजे सैफई हवाई पट्टी पहुंचेंगे. 10:25 बजे सिंधिया तिराहे पर हेलीपैड पर पहुंचेंगे. जहां वे दिवंगत मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद 10:35 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सीएम योगी की तय कार्यक्रम के अनुसार वहां से वे 11:40 बजे सैफई हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. दोपहर 2 बजे कानपुर एयरपोर्ट चकेरी से प्रस्थान करेंगे.

बता दें कि मैनपुरी में होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से 11 मंत्री यूपी से 6 मंत्री मैनपुरी पहुंचेंगे. इसके अलावा सीएम 231.75 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं,44.65 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.