लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मई को अयोध्या में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेने राज्य के सभी 18 संभागों का दौरा करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 7 मई को झांसी का दौरा करेंगे. हर संभाग में वे अपनी समीक्षा बैठकों में गेहूं खरीद की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है और विकास के स्तर का आकलन करने के लिए मंत्री और अधिकारी पहले से ही राज्य का दौरा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – CM योगी 5 साल बाद पहुंचे अपने पैतृक गांव, मां के पैर छू हुए भावुक

‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी 18 कैबिनेट मंत्रियों ने 18 संभागों का दौरा किया है. तीन दिन तक संभागों में पदाधिकारियों से बैठक कर मंत्रियों के समूह ने रिपोर्ट भी तैयार की है. यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भेज दी गई है.