गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. आज वे वाराणसी से गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान कई जानवरों के पास गए.

भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया.

भ्रमण के सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे. उसे आवाज देकर बुलाया. गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया.

उन्होंने जब बिल्लू को आइसक्रीम खिलाई तो उसने खुश होकर सीधा खड़ा होकर नाच दिखाते हुए उनका अभिवादन किया.

बता दें कि 2 जून को भी सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे, तब उन्होंने बब्बर शेर 5 साल के भरत और शेरनी गौरी को देखने के साथ उनके बारे में जानकारी ली थी.

आज जब सीएम ने क्रॉल का गेट खोलकर यह कहा कि चलो जाओ, बब्बर शेर दौड़ते हुए बाड़े में चला गया. गौरतलब है कि चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया. बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा.

‘RSS और BJP एक ही सिक्के के दो पहलू…’, अनुराग भदौरिया का बयान, कहा- भाजपा को बचाने के लिए संघ जनता से कर रही दिखावा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m