अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। रामनगरी में सीएम 3.30 घंटे तक रहेंगे और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। चारों ओर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

राम नगरी में रहेंगे सीएम योगी

बताया जा रहा है कि 11.10 बजे सीएम योगी रामकथा पार्क हेलीपैड में पहुंचेंगे। इसके बाद वे गाड़ी में सवार होकर हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे। हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीरामजन्मभूमि के लिए निकलेंगे। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक वे 11.35 बजे राम मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ-साथ आरती करेंगे।

READ MORE : UP Weather : यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

राम लला का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम योगी श्रीरामजन्मभूमि में परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान किसी प्रकारी की खामी पाए जाने पर उसके सुधार के लिए निर्देश देंगे। साथ ही निर्माण कार्य में लगे लोगों को निर्धारित समय पर सारा काम कंप्लीट करने के लिए कहेंगे। यहां पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी की जाएगी।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 20 December : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

पंच नारायण महायज्ञ में होंगे शामिल

श्रीरामजन्मभूमि परिसर के बाद सीएम 11.55 बजे पंच नारायण महायज्ञ में शामिल होने के लिए अशर्फी भवन पहुंचेंगे। जहां पर सीएम दोपहर 1.10 बजे से 2.30 बजे तक रहेंगे और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करेंगे। महायज्ञ में शामिल होने के बाद सीएम सीधे रामकथा पार्क हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।