लखीमपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी जिले के दौरे पर रहेंगे। योगी बलरामपुर चीनी मिल कुम्भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 2000 करोड़ की लागत से बने बायो पॉलीमर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही गोला शिव मंदिर में कॉरिडोर का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गिरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकार्स कार्यों का सौगात देंगे। लखीमपुर दौरे के दौरान सीएम 2500 करोड़ से ज्यादा की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

पॉलीमर प्लांट का करेंगे शिलान्यास

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9:30 बजे लखीमपुर के कुम्भी चीनी मिल परिसर पहुंचेंगे। जहां, वो 2 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। पॉलिमर संयंत्र के निर्माण से स्थानीय स्तर में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। आस-पास रहने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिसके चलते वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और उन्हें रोजगार के लिए अपने जिले से बाहर जाना नहीं पड़ेगा। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।

READ MORE : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ा गया बैंक मैनेजर, क्रेडिट कार्ड के नाम पर ले रहा था घूस

1:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे योगी

लखीमपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ संगम नगरी प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक योगी दोपहर 1:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। जहां वे अरैल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। इसके बाद संगम क्षेत्र में जाकर लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की भी समीक्षा कर सकते हैं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर महाकुंभ का समापन हो रहा है। ऐसे में 26 फरवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसको लेकर योगी मेला प्रशासन के अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं।