कटक: कटक महानगर निगम (सीएमसी) स्वास्थ्य दस्ते ने बुधवार को बालिजात्रा में खाद्य निरीक्षण किया. बालिजात्रा में घटिया खाना बेचने की शिकायत पर टीम ने ये कार्रवाई की है.

सीएमसी अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में भोजन को नष्ट कर दिया. क्योंकि यह बासी था और इसे खाना नुकसानदायक था. बालिजात्रा में खाद्य निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा करीब दो क्विंटल खाद्य पदार्थ जैसे नूडल्स, बिरयानी, मोमोज, चाट आदि को फेंक दिया गया.

छापेमारी में चार टीमें शामिल रही. टीमों का नेतृत्व सीएमसी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्यब्रत महापात्र ने किया. सीएमसी ने स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में छापेमारी की. टीम ने खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल, रंग और मसालों की गुणवत्ता की भी जांच की.