बिलासपुर। सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है । शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के आरोपों को महाविद्यालय के प्राचार्य ने झूठा बताया है।

पीड़ित महिला एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग का काम करती है। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह सरकन्डा में रहती है। महिला के अनुसार मार्केटिंग व्यवसाय से जु़ड़े होने के कारण सीएमडी कालेज के प्रींसिपल दीपक चक्रवर्ती से मुलाकात होती थी। घटना सितंबर की है। जब दीपक चक्रवर्ती ने सरकण्डा स्थित अपने घर मे दुष्कर्म किया।

वही घटना के प्रकाश में आने के बाद सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य ने आरोप को निराधार बताया है। उन्होने महिला पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया है। दीपक के अनुसार शिकायत करने वाली महिला सीएमडी कॉलेज में नौकरी लगाने के लिए दबाव बना रही थी। और जब नौकरी नहीं मिली तो मनगढंत आरोप लगाकर पुलिस के चक्कर में फंसा रही है।

बहरहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद प्रींसिपल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा।