न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। कोरोना के नए वेरिएंट की आहत ने फिर चिंता बढ़ा दी है। जिससे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन कोरोना से जुड़ी सेवाओं को लेकर अपने-अपने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोगों से कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों के पालन को लेकर अपील भी की जा रही है। अनूपपुर में भी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ने सिविल सर्जन एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर समस्त उपकरणों और दवाइयों की पूर्ण जांच कर व्यवस्थित करने और लक्षण पाए जाने पर उनका तत्काल उपचार एवं जांच करना सुनिश्चित करें।
50 बेड तैयार
सीएमएचओ ने कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर आईसीयू बेड की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड और 30 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड है। कुल 50 बैड तैयार कर लिए गए हैं। इसके साथ ही जिले में चार पीएसए प्लांट हैं। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन, एक्स-रे की व्यवस्था भी है। जिला अस्पताल में दवाइयां भी पर्याप्त है। जैसे-जैसे कोरोना को लेकर निर्देश जारी होंगे, उसके अनुसार और भी तैयारी की जाएगी।
संविदा कर्मचारियों की हड़ताल
जिला के 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिसको लेकर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार अगर संविदा कर्मचारियों के लिए कोई निर्णय नहीं लेती है तो आने वाले समय में यह एक बड़ी मुसीबत सामने आएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक