अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान वीआईपी लगातार नियमों का उल्लंघन करते आ रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए। जबकि बीते एक साल से गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगी हुई है।

Good news: उच्च माध्यमिक शिक्षक 2023 के पात्र अभ्यर्थियों को राहत, जारी होंगे नियुक्ति पत्र

दरअसल, कल शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। जिसके बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में ये तक कहा जा रह रहा है कि मंदिर में वीआईपी संस्कृति हावी हो रही है। वहीं आम श्रद्धालुओं के लिए नियम सख्त रखे गए हैं।

Fire Broke Out In Satna Store: राजघराना स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बतादें कि, मंदिर के गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर 1 साल से रोक लगी हुई है। सिर्फ पंडे-पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति है। वही श्रद्धालु शिवलिंग से 50 फीट दूर से दर्शन कर सकते हैं। बावजूद इसके कल शाम 5.38 बजे सांसद श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग गर्भगृह में प्रवेश करते दिखाई दिए। भगवान महाकाल के शृंगार के दौरान चारों ने शिवलिंग के पास बैठकर पूजा की। दर्शन करने के फोटो वीडियो भी सामने आए हैं। इधर महाकाल मंदिर के प्रशासन गणेश धाकड़ ने कहा कि दर्शन कराने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m