रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकता संशोधन बिल पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं. इनकी मूल समस्या है उसके बारे में कोई सोच और समझ नहीं है. इसके पास जो है वही देंगे. यह दंगा, लड़ाई, झगड़ा कराएंगे. असंतोष और अराजकता फैलाएंगे.
जशपुर महोत्सव में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में भाजपा पर तंज सकते हुए कहा कि इनके पास जो है वही देश को देंगे. नोटबंदी कराया 125 लोगों की मौत हुई. जीएसटी लगाया, सारे व्यापारी परेशान हुए. 370 और 35 A की बात किया, अभी तक कश्मीर में ताला लगा है. यह जो कैब लाए हैं, पूरा नॉर्थ ईस्ट आज जल रहा है. एनआरसी प्रदेश में लागू करना चाहते हैं, हर भारतीय को अपनी नागरिकता प्रमाणित करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि वहीं कांग्रेस के भारत बचाओ आंदोलन के लिए दिल्ली कूच पर कहा कि 14 तारीख को बड़ी रैली है, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ तमाम कांग्रेस के बड़े नेता शिरकत करेंगे. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर वहां चर्चा होगी.