स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 का फाइनल घमासान दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, जहां दोनों ही टीम किसी भी कीमत पर बाजी मारना चाहेंगी। क्योंकि एक जीत उन्हें अब चैंपियन बना सकती है, तो वहीं एक हार अबतक पूरे सीजन में किए कराए पर पानी फेर सकती है।

ऐसे में मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी अपनी टीम को लेकर बहुत कुछ कहा है, क्योंकि अगर दिल्ली कैपिटल्स की युवा टीम पहली बार फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही है तो उसमें  दिल्ली कैपिटल्स के इस ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा रोल रहा है।

बोले रिकी पोंटिंग अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी

फाइनल मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस को चेतावनी दी है फाइनल मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने साफ कहा है कि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स का अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अब पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए हम खुश हैं यह अच्छा सत्र रहा, लेकिन हम यहां आईपीएल जीतने के लिए हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, उन्होंने कहा हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम अंत की ओर थोड़े असफल रहे और खिलाड़ियों ने तीन में से दो बहुत अच्छे मैच खेले और उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकते हैं यह मायने नहीं रखता कि हमने मैच गंवा दिए प्रत्येक टीम ने कुछ मैच जीते कुछ गवाए, लेकिन हमारी सारी हार ग्रुप में मिली और लय को बदलना काफी मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया और हम अब फाइनल में हैं और मुझे लगता है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना अभी बाकी है।

 

रोहित बोले ऐसे जीत सकते हैं फाइनल

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ईमानदारी से कहूं तो हम इन खिलाड़ियों से पहले कैसा खेले और हमने उन्हें हरा दिया था हमें सिर्फ यह सोचने की जरूरत होगी कि वह नई टीम है और हम इस प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ बतौर टीम क्या करेंगे रोहित ने कहा यह हमारे लिए इतना ही सरल है और हम मैदान पर सही चीजें करना जारी रखेंगे, तो मुझे भरोसा है कि हम पांचवां खिताब भी अपनी झोली में डाल देंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि यह फाइनल घमासान है और इस मुकाबले में बाजी कौन मारता है सब की नजर रहेगी खासकर दिल्ली कैपिटल्स पर तो कई लोगों की नजर रहने वाली है क्योंकि यह पहली बार फाइनल मुकाबले में पहुंची है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हेड कोच रिकी पोंटिंग की उम्मीदों पर उनकी युवा टीम खरी उतर पाती है या नहीं