नई दिल्ली. उत्तर रेलवे दिल्ली के चार स्टेशन पर जल्द ही कोच रेस्तरां खोलेगा. इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच पहुंच चुका है. इस कोच को अजमेरी गेट स्थित वीआइपी पार्किंग में रखा गया है.

ठेकेदार द्वारा जल्द ही इसे रेस्तरां की शक्ल दी जाएगी और अक्तूबर के अंत तक लोग इस रेस्तरां में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. नई दिल्ली के अलावा पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और सरोजिनी नगर स्टेशन के पास भी कोच रेस्तरां खोलने की तैयारी है.

जगह चिह्नित कर टेंडर जारी किए जा चुके रेलवे मंत्रालय ने कुछ समय पहले विभिन्न स्टेशनों के बाहर विमान रेस्तरां की तर्ज पर रेलवे कोच रेस्तरां खोलने का निर्णय लिया था. सरकार की इस पहल पर देश के कई रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोले जा रहे हैं. दिल्ली में भी चार रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए जगह चिह्नित कर टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं.

जल्द ही कोच की सजावट का काम किया जाएगा रेलवे से सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ जगह चिह्नित कर कोच वहां रख दिया गया है. जल्द ही कोच की सजावट का काम किया जाएगा. अन्य रेलवे स्टेशनों के बाहर भी जल्द ही कोच पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि अक्तूबर तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्तरां शुरू हो जाएगा. वहीं, इस वर्ष के अंत तक बाकी तीन स्टेशन के बाहर भी कोच रेस्तरां चालू कर दिए जाएंगे.