शेख आलम,धरमजयगढ़। जशपुर जिले के धरमजयगढ़ सिसरिंगा घाटी में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक आग के लपटों में गिर गया और धूं-धूं कर जलने लगा. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वही घटना के बाद से चालक औऱ सहचालक फरार हैं.

बताया जा रहा है कि कोयले से भरी ट्रक शाम करीब 5:30 बजे पत्थलगांव से धरमजयगढ़ की ओर आ रही थी. उसी दौरान धरमजयगढ़ सिसरिंगा घाटी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना की जानकारी लगते ही धरमजयगढ़ पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गई और जंगल के अंदर घुसी जलती ट्रक को बचाने पत्थलगांव से फायर ब्रिगेड मंगवाया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू भी पा लिया गया.

धरमजयगढ़ पुलिस की माने तो जब वो घटना स्थल पहुंचे उस वक्त वहाँ कोई भी मौजूद नहीं था. ट्रक चालक और सहचालक मौके पर नहीं थे. वहीं हादसा जंगल में होने की वजह से वन अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर मौजूद है, ताकि आग की वजह से जंगल को किसी तरह की नुकसान न पहुंचे.