सुकमा। कोबरा 206 बटालियन के जवानों ने एक बार फिर अति संवेदनशील घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मानवता की मिसाल पेश की है. जवानों ने एक गर्भवती महिला को खून देकर उसकी जान बचाई है.

जानकारी के अनुसार उदय दिव्यान्शु कमान्डेंट 206 कोबरा के निर्देश पर रमेश यादव उप कमान्डेंट, पी के रावत सहा. कमा. और निरीक्षक /जीडी मनमोहन यादव जिला अस्पताल पहुंचे. नक्सल प्रभावित सुकमा के चिंतागुफा थाना इलाके के ग्राम दुलेर की रहने वाली पीड़ित महिला रीता गर्भवती होने के साथ मलेरिया की बीमारी से गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. जिसे खून की जररूत थी.

ऐसे वक्त पर समय रहते 206 कोबरा के जवानों ने मानवता की अदभुत मिसाल पेश करते हुए खून उपलब्ध करवाया और आर्थिक सहायता प्रदान करके जान बचाने का काम किया.