Coca Cola New Investment Plan : कोका-कोला कंपनी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने निवेश का भी ऐलान किया है. यह पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी 1,387 करोड़ रुपए का प्लांट लगाएगी. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह प्लांट महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र के अंतर्गत लोटे परशुराम औद्योगिक क्षेत्र में 88 एकड़ में फैला होगा. Read More – LPG Cylinder Price: एलपीजी की फिर बढ़ी कीमत, अब 1797.50 रुपये मेंं मिलेगा गैस सिलेंडर, जानिए किस शहर में कितना ?

प्रोजेक्ट कब होगा शुरू

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह प्रोजेक्ट खेड़ तालुका में साल 2025 तक शुरू हो सकता है. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी. इसके लिए कंपनी वशिष्ठ नदी के पानी का इस्तेमाल करेगी.

संयंत्र के शिलान्यास समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एचसीसीबी के मुख्य कार्यकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ने भाग लिया. सीएम शिंदे ने कंपनी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य महाराष्ट्र को सतत और न्यायसंगत विकास का प्रतीक बनाना है.

लोगों को मिलेगा रोजगार

इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद सिर्फ एक सेंटर से करीब 350 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस पहल से राज्य में 81,000 लोगों को फायदा होगा. कोका-कोला के वर्तमान में देशभर में 16 विनिर्माण संयंत्र हैं. इसमें 60 से ज्यादा उत्पाद बनाए जाते हैं. ये सभी प्लांट देश के 22 राज्यों में फैले हुए हैं.

नए सेगमेंट में एंट्री

कंपनी ने हाल ही में रेडी टू ड्रिंक चाय सेगमेंट में प्रवेश किया है और बाजार में ऑनेस्ट टी लॉन्च की है. इस ब्रांड का स्वामित्व कोका-कोला की सहायक कंपनी ऑनेस्ट के पास है. इस चाय को ठंडा करके पिया जाता है. इसमें आम, नींबू, तुलसी स्वाद के विकल्प उपलब्ध होंगे.