रायपुर/दिल्ली।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने अपने बेटे अमित जोगी और पार्टी के उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह , कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया, पंकज शर्मा, राहुल शर्मा, राहु सिहं के भारत निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की।

अजीत जोगी ने चुनाव आयुक्त पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर चर्चा की। जनता कांग्रेस की तरफ से चुनाव चिन्ह के रूप में नारियल पार्टी सिंबाल के रूप मांगा है।

पार्टी के प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि बीते दिनों ने रायपुर में हुए पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में जल्द चुनाव चिन्ह लेकर प्रचार-प्रसार शुरू करने का निर्णय लिया था। और इस सिलसिले में ही आज दिल्ली में चुनाव आयोग पहुँचकर अजीत जोगी और पार्टी नेताओं ने चुनाव चिन्ह जल्द ही प्रदान करने की मांग की। गौरतलब है कि अजीत जोगी ने पार्टी का रंग गुलाबी रखा है वहीं चुनाव चिन्ह के रूप में पहली पसंद नारियल रही है।

अजीत जोगी 4 अगस्त तक दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वे अपने जाति मामले में आए फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं कुछ अन्य नेताओं से भी जोगी की मुलाकात दिल्ली में हो सकती है।