रायपुर. गांजे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार बीरगांव के वार्ड 21 के पार्षद संजय सिंह को लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानी थाना पुलिस की इस कार्रवाई को लल्लूराम डॉट ने प्रदेश में सबसे पहले अपने पाठकों को बताया. इस खबर के बाद बीरगांव में हड़कंप मच गया और मादक पदार्थ जैसे धंधे में लिप्त पार्षद को पार्टी से निष्कासित करने की जानकारी बीरगांव ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार देवांगन ने लल्लूराम डॉट कॉम को दी.

हनुमान जी का ये कवच पाठ मंगलवार को सुनना काफी लाभदायक, आपको रखेगा हर रोगों से कोसो दूर

श्री देवांगन ने कहा कि पार्टी ने जब उन्हें टिकट दी थी तब उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन जैसे ही उन्हें ये जानकारी मिली की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तत्काल उन्होंने पार्टी के उच्च नेताओं से बात की और उन्हें पार्टी से निष्कासन करने की घोषणा की गई.
सूत्रों के मुताबिक आरोपी संजय ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद से वे अपने क्षेत्र से गायब थे. इस खबर के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया में पार्षद के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.