जालंधर, पंजाब। जालंधर के लोहियां खास में एक बड़ा हादसा हो गया, हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. यहां के लोहियां खास में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के कारण एक कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशायी हो गई. जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त कोल्ड स्टोरेज में कोई मौजूद नहीं था. इससे एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. कोल्ड स्टोरेज में आलू रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो, AAP उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील, भ्रष्टाचार पर कहा – ‘सबको अंदर करेंगे’

धमाके के साथ गिरी कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग

बारिश और तेज हवाओं के कारण कोल्ड स्टोरेज के ऊपर लगी टिन की शेड उड़ गई. इसके बाद कोल्ड स्टोरेज की एक के बाद एक तीन दीवारें गिर गईं. इससे सारी बिल्डिंग धराशायी हो गई. शेड नीचे आलू की बोरियों पर आकर गिर गया. कोल्ड स्टोरेज के मालिक कुलवंत सिंह पलाहा ने बताया कि उन्होंने जब कोल्ड स्टोर में धमाके की आवाज सुनी, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. आगे जाकर देखा तो सारी बिल्डिंग ढह चुकी थी. उन्होंने कहा कि पहले हवा के बीच छत उड़ी, उसके बाद एक-एक कर तीन दीवारें गिर गईं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल, पानी की बौछार देख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पुलिस से की तू तू-मैं मैं

कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने सरकार से की मदद की अपील

कुलवंत ने बताया को उन्हें कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अंदर जो आलू स्टोर कर रखे थे, वह भी बिल्डिंग गिरने से खराब हो गए हैं. कोल्ड स्टोरेज के मालिक कुलवंत सिंह ने बताया कि बिल्डिंग में 36000 आलू की बोरियां स्टोर करके रखी हुई थीं. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग गिरने से उनका लाखों रुपया का आलू बर्बाद हो गया है. इसके अलावा इमारत गिरने से उनका लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि इस कुदरती आपदा में उनकी मदद की जाए.