रायपुर। पूरे प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड की वजह से ठिठुरन पैदा हो गई है. शीतलहर और कई जिलों में बर्फ तक जम रही है. इसी बीच कड़ाके की ठंड शीतलहर को देखते शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया है. अब दो पाली स्कूल संचालित होगा. यह नियम पूरे छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 31 दिसंबर 2019 से 10 जनवरी 2020 तक लागू होगा.
जारी आदेश के अनुसार स्कूल का पहला पाली सुबह साढ़े 8:30 बजे से दोपहर 12.30 तक खुलेगा. दूसरे पाली की शुरुआत 12.45 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं एक पाली में संचालित सभी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 तक संचालित होगी. यह आदेश समस्त शासकीय और अशासकीय, अनुदान प्राप्त शाला, मदरसा और अन्य स्कूलों पर लागू होगा.
प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल के खुलने का समय निर्धारित किया है. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शीतलहर से बचाव के लिए सभी जिलों के कलेक्टर और नगरीय निकायों को आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे. महत्वपूर्ण जगहों पर अलाव, रैन बसेरों में आवश्यक समाग्री, शीतलहर के कारण किसी प्रकार की जनहानि ना हो, इसके लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे.