Bihar News: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पटना और गया में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है. तेज पछुआ हवा से ठंड और बढ़ेगी. IMD ने 9 जनवरी तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 

पटना और गया में स्कूल बंद

ठंड के कारण पटना और गया के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. बिहार में तेज पछुआ हवा चलने की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ सकती है.

भीषण ठंड की चेतावनी

IMD ने 9 जनवरी तक उत्तर भारत में घने कोहरे और भीषण ठंड की चेतावनी दी है. बिहार भी इसमें शामिल है. कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रह सकती है. यह सड़क यातायात के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

चलेगी तेज पछुआ हवा

7 और 8 जनवरी को बिहार के ज्यादातर हिस्सों में तेज पछुआ हवा चलेगी. इससे ठंड बढ़ेगी. अगले 48 घंटों तक पटना, नालंदा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में घने कोहरे का अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- ‘अस्वस्थ और लाचार… मुख्यमंत्री का फायदा उठा रहे 4 लोग’