नई दिल्ली। उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें, तो यहां लद्दाख में पारा माइनस 30 डिग्री तक गिर गया है. यहां नदी तक बर्फ में तब्दील हो गए हैं. कई जगहों पर तो पानी के पाइप फट गए हैं. पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए पाइपों और नलों को आग लगाकर गर्म किया जा रहा है.
वहीं श्रीनगर में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. यहां का तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. काजीगुंड, कुपवाड़ा और कोकरनाग में भी पारा गिर गया है. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
करगिल में न्यूनतम पारा माइनस 20.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
यूपी में ठंड का सितम
उत्तरप्रदेश की बात करें, तो यहां ठंड से बहुत ही बुरे हालात हैं. राज्य में ठंड से मौत का आंकड़ा 94 से पार कर गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल ठंड से कोई राहत आने वाले दिनों में नहीं मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि ठंड से बचाव के उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसके कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. वहीं कई उड़ानों को रद्द किया गया है.
अमेरिका में भी रिकॉर्डतोड़ सर्दी
अमेरिका में इस बार रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ रही है. सर्द तूफान ग्रेसन के कारण अमेरिका के कई राज्यों में तापमान माइनस 35 डिग्री पर है. ऊपर से ठंडी हवाओं ने ठंड को और अधिक बढ़ा दिया है. अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और मिडवेस्ट में ध्रुवीय आर्कटिक से सर्द हवाएं आ रही हैं. जिसके कारण वर्मोंट, न्यूयॉर्क, वर्जीनिया, वेस्ट वर्जीनिया, मैरीलैंड, मेन और न्यू हैम्पशायर में ठंड से हालात भयावह हैं.
अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा जलप्रपात भी ठंड के कारण जम गया है. बर्फ़बारी के कारण बिजली और पानी की दिक्कत पैदा हो गई है. साथ ही इंटरनेशनल और घरेलू विमानों को भी रद्द करना पड़ गया है.