भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर एक साथ सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया गया। इसी के साथ मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार सभी स्कूलों सहित विभिन्न स्थानों पर सूर्य नमस्कार किया गया। जगह-जगह हुए सूर्य नमस्कार में बच्चों और अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
रीवा में डिप्टी सीएम हुए शामिल
रीवा के मार्तंड स्कूल में हुए सूर्य नमस्कार आयोजन में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षो में रीवा स्वच्छता में अंडर 10 में आएगा। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की शुरूआत की गई हैं। जिला अस्पताल में इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना की गई है। जहां 132 प्रकार की जांच होती है और अब 262 प्रकार की जांच हो, इसके लिइ मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में फोरेंसिक लैब की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के लिए संवेदनशील है। ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके और समय रहते बीमारियों का पता और इलाज हो सके, ऐसी व्यवस्था बना रही है। कैंसर के मरीजों को कीमों के लिए अब दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए 31 करोड़ की मशीन भी स्वीकृत हो चुकी है, जो संजय गांधी अस्पताल में लगाई जाएगी।
सागर में गोविंद राजपूत ने किया सूर्य नमस्कार
सागर में युवा दिवस के मौके पर खेल परिसर मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, सांसद राज बहादुर सहित स्कूली छात्र छात्राओं और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
देपालपुर में कड़कड़ाती ठंड में दिखा उत्साह
देपालपुर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया । जगह जगह हुए सूर्य नमस्कार में कड़कड़ाती ठंड के बीच बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व गणमान्य नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। सूर्य नमस्कार के दौरान स्कूली बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
बालिकाओं का कहना है कि एसडीएम रवि वर्मा ने कहा कि इस तरह का सूर्य नमस्कार हमेशा होना चाहिए और स्वस्थ्य शरीर के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन सभी को अपने घरों पर भी सूर्य नमस्कार करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में सबसे खास बात यह देखने को मिली कि एक छोटी बालिका भी युवा दिवस के इस मौके पर सूर्य नमस्कार में शामिल हुई। बालिका ने संदेश दिया कि वह 2 साल की थी तबसे उनकी मम्मी के साथ यहां आती रही है, अब वह 6 साल की हो गई है। सभी को ऐसे योग करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ्य रहते है।
रायसेन में भी हुआ आयोजन
रायसेन के सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में सूर्य नमस्कार, योगासन और मेडिटेशन-ध्यान किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने सलामतपुर के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर विवि परिसर में ही सूर्य नमस्कार किया। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने परिसर में कर्मयोग भी किया। जिसके तहत सभी ने साफ-सफाई के कार्य को कर स्वच्छता का संदेश दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक