शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस (Collector-Commissioner Conference) का आज दूसरा और आखिरी दिन है. मुख्मयमंत्री शिवराज (CM Shivraj) अब फाइनल राउंड की मीटिंग ले रहे हैं. आखिरी चरण में कलेक्टर-कमिश्नर के साथ तमाम कैबिनेट के मंत्री भी बैठक में पहुंचे हैं. मंत्री, कलेक्टर और कमिश्नर से मुख्यमंत्री शिवराज विभागीय स्तर 121 चर्चा कर रहे हैं.

मप्र में फिर शुरू होगी संबल योजना

मध्यप्रदेश में फिर संबल योजना (Sambal Yojana 2.0) शुरू होगी. कमलनाथ सरकार में संबल योजना में काटे गए नामों को फिर शिवराज सरकार जोड़ेगी. संबल योजना 2.0 जल्द लॉन्च होगी. कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है.

सीएम v/s पूर्व सीएम: शिवराज ने 5वें दिन पूछा 5वां सवाल, बोले- एक भी सवाल का कमलनाथ ने नहीं दिया जबाव, कल दिल्ली में नए एमपी भवन का होगा लोकार्पण

3, 5 और 8 फरवरी को होंगे बड़े कार्यक्रम

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में नवाचार को लेकर जानकारी दी गई. बड़े आयोजनों में भीड़ को कैसे कंट्रोल किया जाए, इसके बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया. अगले 3, 5 और 8 फरवरी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई. 3 फरवरी को किसानों को राशि आवंटित करेंगे. 5 फरवरी को रविदास जयंती पर विकास यात्रा शुरू होगी. 8 फरवरी को संत रविदास जयंती पर सागर में बड़ा कार्यक्रम होगा. पेसा एक्ट पर भी चर्चा की गई.

चुनावी साल में MP सरकार का आदिवासियों पर फोकस: अगले 3 महीने का रोडमैप तैयार, त्रैमासिक कार्य योजना के लिए बजट आवंटन और व्यय के दिशा-निर्देश जारी

इसके साथ ही आज आईजी, एसपी, पुलिस आयुक्त की बैठक में सीएम कानून व्यवस्था की स्थिति, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, चिन्हित अपराध, बाल अपराध नियंत्रण से संबंधित बिंदु, महिला सुरक्षा से संबंधित बिंदु, अनुसूचित जाति / जनजाति से संबंधित बिंदु, नारकोटिक्स/नशा-मुक्ति कार्यवाही से संबंधित विषय पर चर्चा की गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus