दिलीप साहू,बेमेतरा. जिले के अलग अलग विभागों में पदस्थ कर्मचारियों पर आज एक के बाद एक कलेक्टर की गाज गिरी है. इन कर्मचारियों को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जिन कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा सस्पेंड किया गया है, उसमें पीएचई और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग सहित आंगनबाड़ी के कर्मचारी शामिल है.
आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर
बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे आज सुबह आंगनबाड़ी केंद्र आनंदु का औचक निरीक्षण किया. जहां कार्यकर्ता ऊषा डहरे और सहायिका शारदा जोशी नदारत मिल. जिस पर कलेक्टर कावरे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
पीएचई और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का भी किया औचक निरीक्षण
बाद में कावरे पीएचई और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग पहुंचे. यहां भी कलेक्टर को कुछ कर्मचारी नदारत दिखे. जिस पर कलेक्टर ने उन कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया. जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उसमें ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के नवीन यादव और पीएचई विभाग के तामेश्वर सिन्हा शामिल है.
बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने किया नास्ता
इसके बाद कावरे आंगनबाड़ी केंद्र मऊ पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातें की. इस दौरान कावरे ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर नास्ता भी किया.
पहले भी कर चुके है कार्रवाई
बता दें कि कावरे पहले भी इसी तरह से कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर चुके है और अव्यवस्था पाये जाने पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. आज भी कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.