संतोष गुप्ता, जशपुर। सीमावर्ती राज्यों से आने वाले धान के धरपकड़ के लिए राजस्व, मंडी बोर्ड एवं पुलिस की कुल 16 टीमें निरंतर गश्त एवं निगरानी में लगी हुई है.सुखरापार के पंकज अग्रवाल के यहां 1000 बोरा धान जब्त किया गया है. प्रत्येक बोरे में लगभग 50 किलो धान है. वहीं सुखरापार में ही एक दूसरे अग्रवाल व्यापारी के यहां 480 बोरा धान जब्त किया गया है. जिले में अब तक 2000 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया जा चुका है. फरसाबहार के कोनपारा के एक व्यक्ति के पास से 1500 क्विंटल धान एवं 2000 नग बारदाना भी जब्त किया गया है. धान के अवैध परिवहन में पकड़े गए पिकअप को संबंधित थानों के सुर्पुद किया गया है.

प्रदेश में धान खरीदी के दौरान पड़ोसी राज्यों से धान नहीं आ पाए इसके लिए सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. जशपुर जिले के सीमावर्ती इलाके लोदाम एवं सकरडेगा में स्थापित चेकपोस्ट का कलेक्टर व एसपी ने शाम औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों को वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों एवं ग्रामीणों से धान की आवाजाही के बारे में पूछताछ की. कलेक्टर ने चेकपोस्ट के अधिकारी एवं कर्मचारियों को चौबीसों घंटा अलर्ट रहने तथा वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए. इस दौरान सहायक कलेक्टर रोहित व्यास, एसडीएम दशरथ राजपूत, तहसीलदार कमलेश मिरी उनके साथ थे.

कलेक्टर ने चेकपोस्ट लोदाम एवं सकरडेगा में तीन शिफ्ट में अधिकारियों कर्मचारियों की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि रात के समय चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है. अन्य राज्यों से आने जिले की सीमा पर प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए. यहां यह उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की सीमा उड़ीसा एवं झारखंड राज्य से मिलती है.

समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए उक्त राज्यों के व्यापारी और बिचौलिए जशपुर जिले में धान न ला सकें. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तपकरा-लावाकेरा- फरसाबहार- कुनकुरी से लेकर सकरडेगा, लोदाम इलाके में कुल 17 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.  कलेक्टर ने कहा है कि धान के अवैध परिवहन के मामले में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. बिचैलियों एवं कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. कलेक्टर ने बताया कि अभी देर शाम पत्थलगांव के सुखरापारा के एक गोदाम में दबीश देकर राजस्व एवं अन्य विभाग के संयुक्त टीम ने एक हजार नग बोरा धान के अवैध भण्डारण का मामला पकड़ा है. इस दौरान दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं.