शिवम मिश्रा, रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने रेड क्रॉस स्थित सभाकक्ष में एनजीओ की बैठक ली. बैठक में एनजीओ के प्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई. इसमें तय किया गया कि त्योहार के मद्देजनर बाजारों की भीड़ को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. शहर के बड़े बाजारों में 15 वॉच टॉवर बनेंगे. वॉच टॉवर में वॉलेंटियर्स की ड्यूटी लगेगी.

जानकारी के मुताबिक, गोलबाजार, मालवीय रोड, बंजारी रोड, सदर बाजार, एमजी रोड, जीई रोड, कटोरा तलाब, तेलीबांधा तालाब, बूढ़ा तलाब, भांटागांव चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट, स्टेशन रोड, सुंदर नगर रोड, डूमरतराई जैसे अनेक चौक-चौराहों पर टीम की नजर रहेंगी. प्रत्येक टॉवर में 2-3 व्यक्ति बैठकर लाउडस्पीकर से जागरूक करेंगे. स्वयंसेवी संस्था अहम भूमिका निभाएंगे.

डॉ. एस. भारती दासन ने बताया कि अभी त्योहार का समय है. दीपावली, क्रिसमस  के चलते बाजारों में जो बढ़ती हुई भीड़ दिख रही है. इसे लेकर आज जिला प्रशासन और एनजीओ की बैठक रखी गई थी. जिस तरह से देशभर के बड़े शहरों से कोरोना संक्रमण वापस आ रहे है. उसी तरह यहां भी आगे चलकर यर समस्या पैदा हो सकती है. इन सभी बातों को ध्यान में आज बैठक बुलाई गई थी.

आज की बैठक में 2 बातें प्रमुख रूप से हुई है. शहर के बड़े-बड़े बाजारों में जो भीड़ इकठ्ठे होते है. उन सभी बड़े बाजारों में वॉच टावर बनाकर निगरानी की जाएगी. पूरे शहर में हम 15 से ज्यादा वॉच टावर बनाने जा रहे हैं. जिसमें 1 टॉवर में 6 शिफ्ट में 12 लोग काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. और कपड़ा मार्केट, सब्जी मार्केट, या मनिहारी मार्केट हो उन सब जगहों पर भी जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही साथ जो टेस्टिंग के लिए पहले घर-घर जाकर जागरूक कर रहे थे. उस काम के लिए भी हमें एनजीओ की मदद की जरूरत महसूस हुई है. तो एनजीओ के लोग अपने जान-पहचान के लोगों को समझाकर उन्हें टेस्ट कराएंगे.