रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया गया. कलेक्टर राहुल देव ने जिले के आमजनों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को बारी-बारी से सुनकर गंभीरतापूर्वक निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त विभिन्न आवेदनों सहित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लेटलतीफी पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और निर्धारित समय-सीमा के भीतर नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए.

जनदर्शन में ग्राम दामोखार के सुखीराम मरकाम ने धान विक्रय की भुगतान राशि दिलाने, ग्राम निपनिया के ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने पक्की नाली व सीसी रोड निर्माण कराने, ग्राम उमरिया की महेशिया ने शौचालय योजना का लाभ दिलाने की मांग की. इसके अलावा ग्राम डिंडौरी के खेमेश्वरपुरी गोस्वामी ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने, ग्राम विचारपुर के फूलचंद ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम चंदली के पंचराम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, एन्ड्रूज वार्ड के बाबूराम साहू ने रकबा में आनलाइन त्रुटि सुधार कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे.

तीन युवाओं को मिला अनुकंपा नियुक्ति पत्र

जनदर्शन में कलेक्टर ने तीन युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उन्हें बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन द्वारा दिए गए दायित्वों को ईमानदारी और पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ जिम्मेदारीपूर्वक करेंगे. बता दें कि विकासखंड लोरमी अंतर्गत पंचायत सचिव राजकुमार जायसवाल का आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्र सागर जायसवाल, विकासखंड पथरिया अंतर्गत पंचायत सचिव चुम्मन लाल का आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्र सियाराम राजपूत और पंचायत सचिव मत्तुराम मरकाम का आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्र विजय मरकाम को पंचायत सचिव के पद पदस्थ करते हुए नियुक्ति आदेश प्रमाण पत्र दिया गया.

कलेक्टर ने की निजी बैंक की पहल की सराहना

जनदर्शन में एक निजी बैंक द्वारा जिले में पदस्थ पंचायत सचिव बिसाउहा यादव का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके पुत्र भानूसिंह यादव को 05 लाख रुपए राशि का चेक दिया गया. कलेक्टर ने निजी बैंक के इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे मृतक के परिजन को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा. बैंक अधिकारी ने बताया कि भानुसिंह के पिता का बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में खुला हुआ था, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई बीमा नहीं था, लेकिन पंचायत सचिव बिसाउहा यादव की आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना मिलने पर बैंक द्वारा संवेदनशील पहल करते हुए मृतक के परिजन को 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक