रोहित कश्यप, मुंगेली. कलेक्टर राहुल देव ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय और जिला पंजीयक और मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय मुंगेली का निरीक्षण किया. उन्होंने पंजीयक कार्यालय में करीब 1 घंटे बिताए और जमीन पंजीयन के प्रक्रिया के बारे में बारीकी से जानकारी ली. उन्होंने वहां कम्प्यूटर में बैठकर रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया और जमीन पंजीयन की कार्रवाई को विस्तारपूर्वक समझा. साथ ही जिला अस्पताल का जायजा लेने के लिए OPD में पर्ची कटाकर इलाज भी करवाया और दवाई ली.

कलेक्टर राहुल देव कहा कि आमजनों को पंजीयन कार्य के दौरान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने जिला पंजीयक कार्यालय में दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर की बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इससे आमजनों को पंजीयन कराने के दौरान सुविधा होगी. उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने पर्ची लेकर कराया स्वास्थ्य जांच

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय एवं मातृत्व व शिशु चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने वहां ओपीडी कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, पैथोलाॅजी लैब, दवाई भंडार कक्ष, आपातकालीन कक्ष आदि का अवलोकन किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाॅफ की समय पर उपस्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों को अपनी ड्यूटी में समय पर उपस्थित होकर संवेदनशीलता के साथ मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने वहां स्वयं एक मरीज की भांति ओपीडी पर्ची लेकर अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया और दवाई डिस्पेंसरी से दवा ली. कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में गुर्दे रोग के मरीजों की डायलिसिस की सुविधा के लिए मशीन की स्थापना हेतु शीघ्र कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने हमर लैब में 114 प्रकार की जांच सुविधा के लिए आवश्यक मशीन और मानव संसाधन की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.