शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा (कोरबा)। कोरबा जिले में अल्प वर्षा से सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है. राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर संजीव झा आज जिले के पाली तानाखार विधानसभा के तानाखार क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे. उन्होंने किसानों से बात कर अल्पवृष्टि में होने वाली फसलों की पैदावार को लेकर कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया.

कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा में पोंडी उपरोड़ा व पसान में अब तक केवल 40 फीसदी वर्षा ही हुई है. बारिश का आंकड़ा बीते साल की तुलना में औसत से काफी कम है. इतनी बारिश में धान की खेती नहीं हो सकती. ऐसे में किसानों की मुसीबत बढ़ जाएगी. प्रशासन पहले ही बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में सूखे की स्थिति को देखते हुए रोजगार मूलक योजना पर काम शुरू कर चुकी है.

शासन की ओर से भी अल्प वृष्टि का आंकड़ा मंगाया जा रहा है. जिसे लेकर आज कोरबा कलेक्टर संजीव झा पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तानाखार के किसानों से मिलकर खेतों में लगी फसल का निरीक्षण किया. सूखते खतों की स्थिति को देखकर स्थानीय किसानों से चर्चा की और स्थानीय पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारियों को अल्पवृष्टि होने की स्थिति में धान की जगह अरहर, उड़द जैसे अन्य फसलों के उत्पादन के लिए निर्देशित किया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक