कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कलेक्टर का जनसुनवाई में ऑन द स्पॉट एक्शन देखने को मिला। जहां जिला अभिभाषक संघ, तहसीलदार के कोर्ट मुंशी के खिलाफ मोर्चा खोल शिकायत करने पहुंचे थे। सभी कलेक्टर की जनसुनवाई में गंभीर आरोपों के साथ उसकी लिखित शिकायत करने पहुंचे। पूरे मामले को समझने के बाद कलेक्टर ने मौके पर ही तहसीलदार की मौजूदगी में कोर्ट मुंशी को पहले सख्त लहजे में समझाया। फिर दोनो पक्षो को साल 2025 के खत्म होने और नए साल 2026 के आगमन की बात समझाई। फिर दोनों को गिले शिकवे खत्म कर आगे बेहतर तरीके से काम करने और अच्छे लहजे में बात करने का एक दूसरे भरोसा भी दिलाया। इसके बाद दोनों पक्षों की नाराजगी दूर हुई।

दरअसल, ग्वालियर में कलेक्टर जनसुनवाई में आधा दर्जन से अधिक जिला अभिभाषक संघ के एडवोकेट पहुंचे थे। उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि तहसीलदार कुलदीप दुबे के कोर्ट मुंशी शिशिर सक्सेना उनके साथ अभद्रता करते हैं। नियमों के विपरीत तहसील कोर्ट का संचालन करते हैं। तहसील कोर्ट में लगने वाली तारिखों को भी जानबूझकर प्रभावित किया जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतो को कलेक्टर रुचिका चौहान के संज्ञान में लाया गया। जिन्हें सुनने के बाद स्पॉट पर ही तहसीलदार कुलदीप दुबे को तलब किया गया। 

उनसे जानकारी लेने के बाद मौके पर ही कोर्ट मुंशी शिशिर सक्सेना को बुलाया गया। सभी पक्षों को सुनने और सबूतों के आधार पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कोर्ट मुंशी शिशिर सक्सेना को पहले सख्त लहजे में नियमों और आचरण का पाठ पढ़ाया। फिर स्पॉट पर अधिवक्ताओं से माफी मांगने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेश पर कोर्ट मुंशी शिशिर सक्सेना ने माफी मांगी। जिसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने दोनों पक्षों को 2025 के साथ बुराई गीले शिकवे को भुलाते हुए नए साल 2026 में बेहतर आचरण और काम करने की बात कही। 

कलेक्टर रुचिका चौहान के पहले गरम और नरम तेवर ने मौके पर मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को ये साफ मेसेज दिया कि नियमों को तोड़ने वालों पर कभी भी गाज गिर सकती है। साथ ही गलती स्वीकार करने पर आचरण को देखते हुए माफी मिल सकती है। कलेक्टर के ऑन स्पॉट ऐक्शन का अधिवक्ता संघ ने धन्यवाद हाजिर किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H