मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह ही प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया था कि दूसरे राज्यों से आकर छत्तीसगढ़ होते हुए अपने राज्यों में जा रहे श्रमिकों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था और उन्हें राज्य की सीमा तक सुरक्षित पहुंचाया जाए. लेकिन मुंगेली जिले में मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है. मजदूरों ने कहा है कि उनको खाना तो दूर पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.  

रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में ठहराए गए 14 प्रवासी मजदूर भाग गए हैं. जिसके बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. मजदूरों का आरोप है कि सेंटर में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है, भूखे-प्यासे मर रहे हैं. कोई ध्यान नहीं दे रहा है. रात में 8 बजे खाना खाए थे, उसके बाद दोपहर तक कुछ भी नहीं मिला है. खाना तो दूर पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि भूखे मरने से अच्छा है पैदल ही घर चले जाएं.

दरअसल आज से दो दिन पहले शहर सहित आसपास के 14 मजदूर पैदल चलकर हैदराबाद से मुंगेली पहुंचे थे. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने जांच संबंधी सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद नगरीय प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया था. जहां के मजदूर भोजन-पानी और अन्य व्यवस्था सही नहीं होने से नाराज दिखे.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें वीडियो

सरकार रोजाना राज्य के गरीबों और मजदूरों को भोजन व्यवस्था कराने की बात कहती है, लेकिन क्वारंटाइन सेंटर में ही मजदूरों को भोजन नहीं मिल पाना जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है. इसमें लापरवाही किसकी है ? इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने मुंगेली कलेक्टर डॉ भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र से बात की,तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही मैंने एसडीएम को क्वारंटीन सेंटर के लिये रवाना किया है और उनसे इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले श्रमिकों के लिए भोजन-पानी और राज्य की सीमा तक छोड़ने के लिए कलेक्टरों को दिए निर्देश

इधर नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों ने क्वारंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने पर नगरपालिका सीएमओ सहित प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अब से कुछ देर पहले शहर के बीच रोड पर इनमें से 4 मजदूर पैदल क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर जा रहे थे. इस दौरान मजदूरों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में क्या कुछ कहा वीडियो में सुनिये.