कोरबा। कलेक्टर किरण कौशल ने आज कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रंजना में विकास कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान यहाॅं बने आदर्ष गौठान, विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. यहाॅं उन्होंने ग्रामीणों से जब गांव की समस्या के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने पीने के पानी आपूर्ति नहीं होने तथा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिये बनायी गई टंकी बंद होने की जानकारी कलेक्टर को दी. ग्रामीणों की इस समस्या की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को मौके पर तलब किया और बंद पड़ी पानी की टंकी को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई द्वारा तीन घण्टे के भीतर बिगड़े हुये पम्प को सुधारकर टंकी में पानी का भराव किया गया और यहाॅं के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति बहाल की. कलेक्टर के दौरे के पश्चात् महज तीन से चार घण्टे के भीतर गांव वासियों को पीने का पानी उपलब्ध होने से ग्रामीणों ने कलेक्टर के प्रति आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की. कलेक्टर ने ग्रामीणों से पेंषन, बिजली, राषन कार्ड सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली.

कलेक्टर ने समझाया केमेस्ट्री का फाॅर्मूला

ग्राम रंजना पहुॅंची कलेक्टर ने यहाॅं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुॅंचकर कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुये केमेस्ट्री विषयांतर्गत मेथेन और एथेन के फाॅर्मूला का प्रश्न पूछा. विद्यार्थियों द्वारा मेथेन और एथेन का फाॅर्मूला एवं सूत्र बताने पर कलेक्टर ने ना सिर्फ विद्यार्थियों को शाबासी दी और अन्य विद्यार्थियों से ताली भी बजवाये. इस दौरान विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बताया कि यहाॅं गणित विषय का षिक्षक नहीं होने से उन्हें अध्यापन में परेषानी उठानी पड़ती है. कलेक्टर ने विद्यार्थियों की समस्याओं को निराकरण करने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि एक सप्ताह के भीतर यहाॅं गणित विषय के शिक्षक की व्यवस्था करते हुये अतिरिक्त कक्षा लेकर समय पर कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने खरीदी मिट्टी के दीये

ग्राम रंजना पहुॅंची कलेक्टर ने यहाॅं संचालित आदर्श गौठान का निरीक्षण किया. यहाॅं कई निर्माण कार्यों को अधूरा देखकर इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देष जनपद सीईओ कटघोरा को दिये. कलेक्टर ने यहाॅं स्वसहायता समूह की महिलाओं से खाद निर्माण एवं गौठान की देख-रेख के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर कौशल ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार आकर्षक रंग-बिरंगे मिट्टी से बने दीये की खरीददारी की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों सहित ग्रामीणों को इस दीपावली में मिट्टी के दीये घर पर जलाने एवं अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की.