प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में भारतीय किसान संघ ने मंगलवार शाम को कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. दरअसल, भारतीय किसान संघ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. इस बीच किसानों ने जिले के खरीदी केन्द्रों में धान की अघोषित लिमिट तय करने की बात का विरोध करते हुए सभी किसानों का पूरा धान खरीदने की मांग की गई. लेकिन उपस्थिति अधिकारियों ने किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद किसान संघ पूरा धान खरीदने की मांग पर अडे हुए थे. मांग पूरी नहीं होने पर संघ के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया. इस बीच कवर्धा एसडीएम, पुलिस प्रशासन व खाद्य विभाग के अधिकारी किसानों को समझाने में लगे रहे, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे.

किसानों की प्रमुख मांगों में सभी किसानों को पूरा धान खरीदी किया जाए. समितियों में धान का उठाव सुनिश्चित किया जाए, समितियों में बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, छुट्टी के दिन भी धान खरीदी की जाए तथा जिन किसानों का धान का रकबा कटा है, उसे फिर से जोड़ा जाए. इन्हीं मांगों को लेकर किसान रात 8 बजे तक सड़क पर बैठे हुए थे. वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों को समझाइश दिए लेकिन किसानों पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आया. किसान संघ भी किसानों की मांग को लेकर 11 जनवरी को उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

अरुण मेश्राम खाद्य अधिकारी का कहना है कि शासन ने कही पे भी लिमिट तय नहीं किया है. अभी मौसम खराबी के कारण से नुकसान न हो, इसलिए धान खरीदी केंद्र में परेशानी आई थी. अब मौसम साफ हो गया है सभी किसानों का धान खरीदे जाएंगे. अभी किसानों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन किसान मानने के लिए तैयार नहीं है. किसान की जो भी मांग है ज्ञापन एसडीएम को सौपे और उस ज्ञान को शासन को अवगत करा देंगे.