अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। आदिवासी ग्राम सेहरा टोला में आंगनवाड़ी और स्कूल की समस्याओं की lalluram.com में खबर प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लिया है। परियोजना अधिकारी को नोटिस जारी कर पर्यवेक्षक की विभागीय जांच करने, कार्यकर्ता सहायिका को अवैतनिक और पीएचई विभाग को नल जल योजना चालू करवाने के निर्देश दिए हैं।
लापरवाही की हद है! मिड-डे मील में बच्चों के साथ बकरियां भी खा रही खाना, निजी भवन में हो रहा आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन
जंगलों के बीच स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी के सेहरा टोला में आंगनवाड़ी केंद्र में मिड डे मील में बकरियों के साथ बच्चों का खाना खाने, केंद्र में समस्याओं सहित स्कूली बच्चों को पानी के लिए परेशान होने के मामले को lalluram.com में सबसे पहले खबर प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर आशीष तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जांच करने और पी एच ई विभाग को नल जल योजना चालू करवाने के निर्देश दिए थे।
खबर का असर: बच्चों के साथ बकरियों के मिड-डे मिल खाने के मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश
एसडीएम निधि गौतम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही के मामले में परियोजना अधिकारी को नोटिस पर्यवेक्षक की विभागीय जांच और कार्यकर्ता सहायिका को अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। पी एच ई विभाग को भी नल जल योजना चालू करने के निर्देश दिए गए थे। कल सेहरा मोहल्ले में नल जल योजना चालू हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। गांव की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए दल गठित करके जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण करवाया जाएगा।
बी आर सी प्रेम कोरी ने बताया कि शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है। बच्चों से पानी ना भरवाने के लिए निर्देश दिए हैं। आज शिक्षक से चर्चा करने पर बताया कि कल थोड़ी देर नल जल योजना चालू हुई थी। आज पानी नहीं आया, अभी भी समस्या बनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


