बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट प्लांट में हुए हादसे मामले में कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजे के साथ ही एक सदस्य को नौकरी देने का आदेश दिया है.
सोमवार को कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने मृतक कर्मी के परिजनों, जनप्रतिनिधी व अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कलेक्टर ने प्लांट के अधिकारियों को मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही घर के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी और उसके बच्चों को हायर सेकंडरी तक अंबुजा विद्यापीठ में निशुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया है. मृतक के परिवार को जो मुआवजा दिया जाएगा उसमें 70 प्रतिशत पैसा माता-पिता के नाम और 30 प्रतिशत पत्नी के नाम पर देने कहा है.
आपको बता दें कि बलौदाबाजा़र स्थित अंबुजा की सीमेंट फैक्ट्री के रॉ मशीन की चपेट में आने से रविवार को दो मज़दूरों की मौत हो गई थी. जबकि दो मज़दूर घायल हो गए थे. इस मामले को प्रबंधन छिपाने का भरसक प्रयत्न कर रहा था. लल्लूराम डॉट कॉम ने रविवार को इस मामले का खुलासा किया था.