बालोद. कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आज जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डी ब्लाॅक के सुदूर वनांचल के ग्राम सुकड़ीगुहान पहुंचकर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों एवं कमार जनजाति के लोगों के साथ जमीन में बैठकर विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत उन्हें मिल रहे लाभ की पड़ताल की. इसके अलावा उनसे चर्चा कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली, जिससे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के अलावा उनकी मांगों और समस्याओं के समुचित निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके.
इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से बारी-बारी से चर्चा कर उनके वास्तविक जरूरतों तथा मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में शुद्ध पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराने, आधार कार्ड एवं स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने राजस्व विभाग की टीम भेजकर शिविर लगाने के अलावा कमार जनजाति के लोगों द्वारा खेती की जा रही वनभूमि का वनाधिकार पत्र दिलाने, सभी पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिलाने, सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाने जैसे अनेक सौगात दिए. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सुकड़ीगुहान में शीघ्र प्राथमिक शाला संचालित करने के लिए जगह चयनित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, जिससे कि बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी तक की पढ़ाई के लिए अन्य गांव में जाने की आवश्यकता न पड़े.
कलेक्टर चन्द्रवाल ने ग्रामीणों की निस्तारी के लिए समुचित पानी का प्रबंध हो सके, इसके लिए अधिकारियों को शीघ्र सुकड़ीगुहान में तालाब निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान कलेक्टर के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से ग्रामीण एवं कमार जनजाति के लोग बहुत ही अभिभूत नजर आए. कलेक्टर ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी लोगों से चर्चा कर उनके वास्तविक जरूरतों को समझने का प्रयास किया. उन्होंने कमार जनजाति के लोगों से उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी ली एवं बच्चों को छात्रावास में रखकर पढ़ाई-लिखाई का समुचित प्रबंध करने को कहा. इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को पास के गांव सिंघोला में छात्रावास प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए.
चन्द्रवाल ने छोटे बच्चों के कुपोषण दूर करने के उपायों के अंतर्गत बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित उपस्थिति तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिल रहे पौष्टिक भोजन एवं नाश्ते आदि के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सभी पालकों से अपने बच्चों का अनिवार्य रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने तथा कुपोषण दूर करने जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा. चन्द्रवाल ने कमार जनजाति के लोगों से उनके आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, सामाजिक पेंशन योजना का लाभ आदि के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कमार जनजाति के लोगों को शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए.
कलेक्टर चन्द्रवाल ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कमार जनजाति के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय काॅलोनी बनाने के लिए जमीन चिन्हांकित कर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सुकड़ीगुहान में कमार जनजाति के कुल 69 परिवार में से 39 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिल गई है. कलेक्टर ने शेष परिवारों का भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए. कलेक्टर ने कमार जनजाति के लोगों को सामुदायिक वनाधिकार पत्र प्रदान करने एसडीएम एवं वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को संयुक्त रूप से बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए.
इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच जितेन्द्र नेताम ने कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के ग्राम सुकड़ीगुहान आगमन पर प्रशंसा करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया. इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास, एसडीएम सुरेश साहू, तहसीलदार नायक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक