रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के समापन पर देशभक्ति गीतों की धुन पर स्कूली बच्चों के साथ कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय भी झूम उठे. बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों के साथ उन्हें सराहा.
यह भी पढ़ें : BREAKING : साय मंत्रिमंडल का 21 अगस्त से पहले होगा विस्तार, भाजपा हाईकमान ने दी मंजूरी…
कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इसके पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश वाचन कर शासन की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी. इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल तथा अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में छोड़कर स्वतंत्रता का उत्सव मनाया गया.

103 अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विधायक मोहले ने शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 103 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे अधिकारी-कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला.

शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों का सम्मान
विधायक मोहले ने जिले के वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया. शहीद धनंजय सिंह राजपूत, छत्रधारी जांगड़े, आर. आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू और प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिजन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केन्द्र
परेड कमांडर ख्रिस्ट नरगिस तिग्गा बघेल और उप कमांडर कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में 12 प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया. वहीं, जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को प्रथम, लोरमी वनांचल क्षेत्र को द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक गण एवं आमजन एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें