रायपुर। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए सभी केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा प्रभारी अधिकारी दिन में तीन बार केंद्रों से रिपोर्ट भी लेंगे. इस संबंध में उन्हें माइक्रो प्लानिंग करने के साथ सुबह-शाम केंद्र का विजिट करने कहा गया है.
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आरटीएमएस सेंटर जयस्तंभ चौक में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई. कलेक्टर ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन, उद्देश्य के अनुरूप व्यवस्थित रूप से बनाने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण के लिए वार्डवार दुकानदारों, सब्जी ठेले वालो, रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी वाले आदि अन्य समूहों का लिस्टिंग करके नजदीकी टीकाकरण केंद्र में दें.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली ईवीएम, प्रियंका गांधी के सवाल के बाद 4 अफसर निलंबित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने नगरीय निकाय के अधिकारी ,कर्मचारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने कहा. उन्होंने कोविड़ प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर फाइन लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ मीरा बघेल को कंटेनमेंट जोन बनाने के संबंध में लिखित जानकारी शीध्रता से देने को कहा. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह ने टीकाकरण लगाने के लिए मार्केट में सघन सर्वे कराने की बात कही.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
बैठक में होम आइसोलेशन, परिवहन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, पुलिस पेट्रोलिंग, चालान काटने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सौरभ कुमार,अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी,समस्त इंसिडेंट कमांडर , जोन कमिश्नर, आयुक्त नगर पालिक निगम बिरगांव,
समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रमन का आरोप, सरकार ने लोगों की जान खतरे में डाली…