विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में कई अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। वहां पर बिना किसी MBBS डॉक्टर के मरीजों का इलाज भी हो रहा है। इसी बीच बीते दिनों बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा मुस्कान हॉस्पिटल का नाम सामने आया था। वहीं अब सीहोर कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर उज्जैन में अलर्ट, सिनेमा हॉल में में बीडीएस की टीम ने की सर्चिंग, जानें क्या है वजह 

दरअसल, जिले के बरखेड़ी गांव में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे मुस्कान अस्पताल को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी सुधीर डेहरिया ने आश्वासन दिया था कि एक टीम गठित कर जांच की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

MP में रेत माफिया बेखौफः माइनिंग टीम पर हमला कर लाठियों के दम पर ट्रैक्टर और लोडर छुड़ाकर ले गए बदमाश

वहीं अब इस पर जब सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी दी कि अस्पताल की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा, टीम को जल्द ही बरखेड़ी भेजा जाएगा। पूरी जांच कर पंचनामा तैयार किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m