गरियाबंद, मुंगेली, बलौदाबाजार। दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद, मुंगेली और बलौदाबाजार के कलेक्टर ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में मिट्टी के दिए बेचने वाले ग्रामीण कुम्हारों को किसी प्रकार की समस्या न हो. कुम्हारों को कर मुक्त सुविधा प्रदान करते हुए उनके द्वारा लगाए गए पसरे पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन से आमजन को मिट्टी के दिए खरीदने के लिए प्रेरित करने कि भी अपील की गई है.
गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आदेश जारी कर कहा कि नगर पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में मिट्टी के दिए बेचने वाले ग्रामीण कुम्हारों को किसी प्रकार की समस्या न हो. कुम्हारों को कर मुक्त सुविधा प्रदान करते हुए उनके द्वारा लगाए गए पसरे पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लिया जाएगा.
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने आदेश में कहा, जिले के नगरीय निकायों में दीया विक्रेताओं से कोई कर नहीं लिया जाएगा. कलेक्टर द्वारा एसडीएम, सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है. वहीं आज कलेक्टर ने कुम्भकारों से मुलाकात कि और इस दौरान उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद कुम्भकारों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.
कलेक्टर एवं एसपी ने कुम्भकारों से खरीदा दीया, चाक में आजमाया हाथ
कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज जिला मुख्यालय के बड़ा बाजार स्थित कुम्हारपारा पहुंचे. उन्होंने कुम्भकार कन्हैयालाल, भरत कुम्भकार और दुर्गा कुम्भकार के घर पहुंचकर मिट्टी के दीये बनाने की विधि का बारीकी से अवलोकन किया और लागत मूल्य, विक्रय से होने वाली आमदनी आदि के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कन्हैया कुम्भकार के घर स्वयं चाक में हाथ आजमाकर दिये बनाए. उन्होंने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सहेज कर रखने वाले कुम्भकारों के कार्यों की सराहना की और उनसे मिट्टी के दीये खरीदकर उनका उत्साहवर्धन किया.
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी आज कुम्हारों के बीच शहर के बाजार में पहुंचे और दीपावली के लिए मिट्टी के दीये खरीद कुम्हारों का उत्साह वर्धन किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी को कुम्हारों से किसी भी प्रकार का टेक्स नहीं लेने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि दीपावली का त्योहार है सभी को मिट्टी के दीये लेने चाहिए और जलाना चाहिए इससे हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा, जिले वासियों को दीपावली त्योहार की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक