बालोद. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देश पर अब संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में सप्ताह में प्रत्येक कार्य दिवस में जनदर्शन का आयोजन होगा. इससे अब आम जनता सप्ताह में किसी भी दिन संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर आवेदन सौंप सकते हैं.

कलेक्टर चंद्रवाल ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जनदर्शन कार्य के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रत्येक कार्य दिवस में जनसामान्य से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की है. जारी आदेश के अनुसार सोमवार को जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अनुराग द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है. इसी प्रकार मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर एके लकड़ा, बुधवार को अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अभियंता सतीश राजपूत, गुरूवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एके बंजारे और शुक्रवार को उप संचालक पंचायत आकाश सोनी की ड्यूटी लगाई गई है. संयुक्त कलेक्टर एके लकड़ा को लिंक अधिकारी बनाया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक