महाविद्यालय में इन दिनों स्कॉलरशिप का फार्म जमा किया जा रहा है. लेकिन यहां इसे जमा लेने के नाम पर अवैध वसूली भी हर साल शुरू होती है. लेकिन वसूली करने वाले को उच्च अधिकारियों का संरक्षण होता है. यही कारण है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे ही वसूली करने वाले एक बाबू का स्टिंग सामने आया है. ये स्टिंग अपनी बहन के फार्म जमा करने गए भाई ने किया है, जिसमें ये बाबू पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रहा है.
नागेन्द्र निषाद. गोबरा नवापारा. पूरा मामला श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय गोबरा नवापारा का है. यहां फॉर्म जमा करने गए छात्र-छात्राओं से 50-50 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है.
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए अपनी सुविधानुसार 11 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी.
सोमवार 11 जनवरी को जब छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने गए तो उनके फॉर्म जमा तो लिए गए, लेकिन इस दौरान अगर कोई अपने भाई-बहन या किसी अन्य का फॉर्म जमा करने पहुंचे तो उनसे फॉर्म जमा लेने वाले लैब टेक्नीशियन नवल वर्मा द्वारा 50-50 रुपए की अवैध वसूली की गई.
प्राचार्या को लिखित शिकायत का इंतेजार है…
इस संबंध में जब महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण गजपाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों से अवैध वसूली की गई है, उनके द्वारा अगर उन्हें लिखित शिकायत्र दी जाती है तो वह संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करेंगी.
वहीं लैब टेक्नीशियन नवल वर्मा ने अपनी सफाई देते हुए आरोपों से इनकार किया है. वे ये भी सफाई दे रहे है कि ऐसे आरोप उनके ऊपर पहले भी कई बार लगे है. लेकिन वीडियो में उन्हें पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है.