मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य के साथ कॉलेज के ही छात्रों द्वारा उनकी गाड़ी रोककर मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र और प्राचार्य के बीच विवाद का विषय बना कॉलेज कैम्पस में मोटरसायकिल ना ले जाने देना। दरअसल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. के.सी. जैन ने सभी छात्र छात्राओं के वाहन कॉलेज कैंपस के बाहर पार्क करने की व्यवस्था की थी, लेकिन कॉलेज के एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र प्रबल शुक्ला को प्राचार्य का यह निर्णय पसंद नही आया और वह जबरिया अपनी बाइक ना केवल कॉलेज कैंपस में ले गया बल्कि प्राचार्य कक्ष में जाकर उनसे गाली गलौज करने लगा।
READ MORE: मंदिर परिसर में अश्लील कृत्य: कपल ने अय्याशी की हदें की पार, संबंध बनाते वीडियो वायरल
इस दौरान ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह छात्र को उस समय समझा बुझाकर कक्ष से बाहर भेज कर मामले को शांत कर दिया। लेकिन जब शाम को प्राचार्य डॉ.के.सी जैन कॉलेज से अपने घर जा रहे थे, तभी छात्र प्रबल शुक्ला ने अपने 15 से 20 साथियों के साथ रास्ते में उनकी गाड़ी को घेरकर जबरदस्ती रोक लिया और डॉ. के.सी. जैन को गाड़ी से नीचे उतार कर उनके साथ ना केवल झूमाझटकी धक्का मुक्की की बल्कि उनके साथ मारपीट भी कर दी। इसके बाद सभी छात्र मौके से भाग गए।
READ MORE: इंस्टाग्राम रील बनाकर युवक ने दी जान: जहरीला पदार्थ खाने का खुद रिकॉर्ड किया Video, क्यों उठाया खौफनाक कदम ?
इस पूरी घटना से हतप्रभ व घबराए प्राचार्य अपने घर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने साथ घटी इस घटना की अपने सहयोगी स्टाफ को और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद सभी शिकायत लेकर पहले एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो फिर वे टीकमगढ़ कोतवाली पहुंचे जहां एसडीओपी राहुल कटरे ने उनका शिकायती आवेदन लेकर सीसीटीव्ही की जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



